25 लाख स्टूडेंट को मिलेंगे मुफ्त स्मार्टफोन- योगी देंगे सैमसंग लावा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक बार फिर से युवाओं को स्मार्टफोन देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले महीने तकरीबन 25 लाख युवाओं को फ्री में स्मार्टफोन देगी।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस योजना के अंतर्गत एक बार से नये छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने जा रही है।
अगले महीने बांटे जाने वाले स्मार्टफोन खरीदने के लिए सरकार ने चार कंपनियों से फोन लेने की संख्या भी निर्धारित कर दी है। योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन की खरीद के लिए सरकार की ओर से 371.90 करोड रुपए से ज्यादा की रकम भी जारी कर दी गई है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कंपनियों को इस बात की जानकारी दी है।
