प्रधानमंत्री की सभा से पहले 150 फ्लैट पर लगेगा ताला- 800 को नोटिस
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा एवं रैपिडेक्स ट्रेन के उद्घाटन से पहले वसुंधरा और उसके आसपास के इलाकों के 150 फ्लैट पर ताला जड़ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर 800 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली बहुप्रतीक्षित रैपिडेक्स ट्रेन के उद्घाटन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैपिडेक्स ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर एक जनसभा भी प्रस्तावित की गई है।
जिसके लिए वसुंधरा और उसके आसपास के इलाकों में लोगों के प्रवेश पर पुलिस द्वारा अभी से ही निगरानी रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल के चारों तरफ के निर्माणाधीन एवं आवासीय इमारतों के 150 खाली फ्लैट चिन्हित किए गए हैं।
एक-दो दिन के भीतर पुलिस इनके ऊपर अपना ताला लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा खत्म होने तक इन्हें अपने कब्जे में रखेगी। जानकारी मिल रही है कि जनसभा स्थल के आसपास के आवासीय फ्लैट के 800 परिवारों, दुकानदारों, शोरूम संचलको एवं शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य लोगों को नोटिस देकर इन सभी को जनसभा के दौरान अपनी बालकनी अथवा छत या बाहर खड़े नहीं होने को लेकर हिदायत जारी की गई है।
जानकारी मिल रही है कि 18 अक्टूबर से जनसभा स्थल और उसका मंच एसपीजी द्वारा अपने कब्जे में ले लिया जाएगा।