CM व गवर्नर की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी टेस्ट में हुए फेल

CM व गवर्नर की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी टेस्ट में हुए फेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य वीआईपी की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटाकर उनके सेवा स्थान पर भेजे जाएंगे। वीआईपी की सुरक्षा से हटाए जाने वाले यह पुलिसकर्मी विभाग की ओर से लिए गए फायरिंग टेस्ट में फेल हो गए थे।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य VVIP की सुरक्षा में तैनात 102 पुलिस कर्मियों को हटाया जाएगा, उनके स्थान पर पीएसी, कमिश्नरेट, जनपद, एसडीआरएफ तथा विशेष सुरक्षा बल में तैनात आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी चयनित करते हुए अब विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।

हटाए गए सभी 102 पुलिस कर्मियों में से अधिकतर पुलिस विभाग की ओर से लिए गए फायरिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके अलावा कई अन्य कारणों की वजह से भी इन पुलिस कर्मियों को हटाने का फैसला लिया गया है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top