हुआ निर्धारित-दुनिया के सबसे उंचे रेलवे ब्रिज का इस दिन PM करेंगे उद्घाटन

हुआ निर्धारित-दुनिया के सबसे उंचे रेलवे ब्रिज का इस दिन PM करेंगे उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के दौरे के मौके पर उधमपुर में दुनिया के सबसे उंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान वह कटरा पहुंचकर जम्मू- श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले उधमपुर में बनाए गए दुनिया के सबसे उंचे रेलवे ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता वैष्णो देवी यानी कटरा पहुंचकर जम्मू- श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा देंगे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से जम्मू- श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फिलहाल अस्थाई रूप से कटरा से आरंभ किया जा रहा है।उन्होंने बताया है कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर चल रहे मरम्मत के कार्य के पूर्ण होने के तुरंत बाद अगस्त महीने से इस ट्रेन का संचालन जम्मू से शुरू कर दिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top