राम मंदिर के प्रस्ताव पर सपा MLA हुए दो फाड़- 97 ने किया समर्थन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को हुई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज विधानसभा में राम मंदिर को लेकर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सपा के विधायक दो-फाड़ हुए दिखाई दिए हैं। विरोध में केवल 14 विधायकों ने ही अपने हाथ ऊपर नहीं किये। जबकि बाकी बचे विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दौरान आरएलडी विधायकों का भी सरकार को साथ मिला।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में जिस समय अयोध्या राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया तो उसे लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक दो खेमों में खड़े हुए दिखाई दिए हैं।धन्यवाद प्रस्ताव पेश किए जाने के मौके पर सदन के भीतर समाजवादी पार्टी के 111 विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के आठ विधायक मौजूद थे।जैसे ही धन्यवाद प्रस्ताव पटल पर आया तो 97 विधायकों ने योगी सरकार का समर्थन किया, जबकि केवल 14 विधायक ही विरोध करते हुए अपने हाथ नीचे धरे बैठे रहे।
रालोद के विधायकों का समर्थन योगी आदित्यनाथ सरकार को हासिल होने के बाद इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि ने समर्थन नहीं करने वाले 14 विधायकों के नाम पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि देश और समाज को इस बात का पता चलना ही चाहिए आखिर रामद्रोही कौन है?