सपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही कर डाली एक दूसरे की पिलाई
झांसी। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के मामले को लेकर पार्टी नेता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने की एक दूसरे के साथ आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि निर्धारित किए गए रास्ते की बजाय दूसरे मार्ग से प्रदेश अध्यक्ष को सर्किट हाउस में लाया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सामने ही पार्टी के नेताओं ने आपस में भिड़ंत करते हुए एक दूसरे की पिलाई कर डाली। दर असल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुधवार की रात झांसी के सर्किट हाउस में पहुंचे थे, जहां पार्टी अध्यक्ष के सामने की समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी आपस में ही एक दूसरे के साथ भिड़ंत कर बैठे। इस दौरान जमकर तू तू मैं मैं हुई।
एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पहले से निर्धारित किए गए रास्ते की बजाय पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे रास्ते से सर्किट हाउस में लाया गया है जिससे कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत नहीं कर पाए हैं। बस इसी बात को लेकर सर्किट हाउस में गहमागहमी हो गई और मामला आपस में तू तू मैं मैं और धक्का मुक्की तक पहुंच गया। तकरीबन आधे घंटे तक सर्किट हाउस के भीतर और बाहर जमकर हंगामा उतरा रहा। बाद में नेताओं ने किसी तरह की स्थिति को कंट्रोल में करते हुए आपस में एक दूसरे के साथ भिड़ंत कर रहे नेताओं को शांत किया।