जब शिवाजी ने मुगलों की चुनौती स्वीकार कर पंडितो से कराया राज्याभिषेक

जब शिवाजी ने मुगलों की चुनौती स्वीकार कर पंडितो से कराया राज्याभिषेक

मुज़फ्फरनगर। आज के दिन यानि 19 फरवरी को देश एवं विदेश की महत्त्वपूर्ण खबरें जानिए।

19 फरवरी 1630 शिवाजी का जन्म जन्नमेर में हुआ था, छत्रपति शिवाजी भारत के एक महान राजा और रणनीतिकार थे। जिन्होंने 1674 ईसवी में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी, शिवाजी ने उन सभी प्रदेशों पर अधिकार कर लिया जो पुरंदर की संधि के अंतर्गत उन्हें मुगलों को देने पड़े थे।

स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र की स्थापना के बाद शिवाजी ने अपना राज्य अभिषेक कराना चाह, परंतु मुस्लिम सैनिकों ने ब्राह्मणों को धमकी दी कि जो भी शिवाजी का राज्याभिषेक करेगा उनकी हत्या कर दी जाएगी और जब यह बात शिवाजी तक पहुंची कि मुगल सरदार ऐसी धमकी दे रहे हैं तब शिवाजी ने उसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा था कि अब वह उस राज्य के ब्राह्मण से ही राज्य अभिषेक करवाएंगे जो मुगलों के अधिकार में है।

शिशिर घोष और मोतीलाल घोष ने पहले साप्ताहिक के रूप में अमृत बाजार पत्रिका शुरू की। पत्रिका को सबसे पहले मोतीलाल ने संपादित किया, जिनके पास औपचारिक विश्वविद्यालय शिक्षा नहीं थी। इसने अपने पाठकों को बंगाली के प्रतिद्वंदी के रूप में बनाया था । अमृत बाजार पत्रिका सबसे पुराना, भारतीय स्वामित्व वाला अंग्रेजी दैनिक अखबार था। इसने भारतीय पत्रकारिता के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत बनाने और पोषित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बंगाल विभाजन के समय भारत के वायसराय के साथ पत्रिका के कई विवाद थे। संपादकीय के कारण 1910 का प्रेस अधिनियम पारित किया गया और एबीपी से 5000 रुपये की सुरक्षा की मांग की गई।

19 सितंबर 2000 में तुवालु संयुक्त राष्ट्र का 189वां सदस्य बना। तुवालू उन 14 राज्यों में से एक है जो पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को मान्यता नहीं देते हैं । देश ने जलवायु परिवर्तन को कम करने पर अधिक महत्वाकांक्षी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की वकालत करने में भूमिका निभाई है। इसके प्रभावों के लिए देश की भेद्यता को देखते हुए तुवालु, दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक ने संकेत दिया है कि संयुक्त राष्ट्र के भीतर इसकी प्राथमिकता " जलवायु परिवर्तन और इसके प्रतिकूल प्रभावों के लिए तुवालु की अनूठी कमजोरियों" पर जोर देना है।

तुवालु ने विशेष रूप से मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए कोपेनहेगन में 2009 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाई । तुवालुअन प्रतिनिधिमंडल ने एक प्रस्तावित प्रोटोकॉल प्रस्तुत किया था जो विकासशील देशों सहित उत्सर्जन में गहरी, कानूनी रूप से बाध्यकारी कटौती लागू करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top