महिलाओं की हुंकार- शराब का ठेका नहीं खुलेगा नहीं खुलेगा- काटा बवाल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति को लेकर चल रहे घमासान के बीच अब महिलाओं ने शराब के ठेकों के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। सड़क पर शराब की दुकानों के खिलाफ बवाल काट रही महिलाओं ने अपने हाथों में दारू की दुकानों के खिलाफ बैनर और तख्तियां ले रखी हैं।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए महिलाओं ने अपना मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर बेर सराय मार्केट में घूम- घूम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया और शराब का ठेका नहीं खुलेगा-नहीं खुलेगा, नहीं खुलेगा, शराब की दुकानें बंद करो- बंद करो-बंद करो के नारे लगाये।
शराब की दुकानों के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि वे इसका लगातार विरोध करेंगी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूल और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि बेर सराय मार्केट में किसी भी हालत में दारू की दुकान को संचालित नहीं होने दिया जायेगा।
उनका कहना है कि यहां शराब की दुकान खुलने से पढ़ाई- लिखाई का माहौल खराब होगा। युवाओं में भी शराब की लत बढ़ेगी।
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पुराना परिसर के ठीक सामने बेर सराय मार्केट में ज्यादातर किताब की दुकानें हैं।