उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत

उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत

नयी दिल्ली। दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मंगलवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि युवक की मौत पहले हो चुकी है।

उच्चतम न्यायालय के बाहर 16 अगस्त को एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गम्भीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गयी। वहीं युवक की इलाज के दौरान 21 अगस्त को मौत हो गई थी। उचित पहचान पत्र नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। उसके बाद दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी।

गौरतलब है कि अस्पताल ले जाते हुए युवती ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने बसपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह मामला वाराणसी में चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वे उच्चतम न्यायालय आए थे।





वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top