महिला रिपोर्टर ने मारा लड़के को थप्पड़- वीडियो वायरल

महिला रिपोर्टर ने मारा लड़के को थप्पड़- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि रिपोर्टिंग के दौरान ऐसी हरकत हो जाती है, जो रोचक बन जाती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह वीडियो पाकिस्तान की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर हैंडल पर एक यूजर ने एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला रिपोर्टर पाकिस्तान के एक शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी। इसी बीच उसके आसपास बहुत लोगों एकत्रित हुए थे। रिपोर्टर के बाई ओर खड़े एक लड़के के रिपोर्टिंग करते दौरान ही वह थप्पड़ जड़ देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लड़ने ने कुछ गलत बोला होगा, वहीं दूसर यूजर ने कहा कि रिर्पाटर को उसकी किसी बात पर गुस्सा हो गया होगा, जिसके बाद लड़के के थप्पड़ जड़ दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top