सोमवार से खुल जाएंगे साप्ताहिक बाजार सीएम की अनुमति
नई दिल्ली। साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए टकटकी लगाए बैठे हजारों लोगों को सरकार ने मुस्कुराने का मौका दिया है। सोमवार से राजधानी के सभी साप्ताहिक बाजार खुल जाएंगे और दुकानदार वहां पहुंचकर अपनी दुकानें लगा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बंद कर दिए गए राजधानी के साप्ताहिक बाजारों को लेकर दुकानदारों के बीच काफी उहापोह की स्थिति चल रही थी। लोग जल्द से जल्द इन बाजारों के खुलने की उम्मीद लगाए बैठे थे, ताकि बाजार खुलने से उनकी रोजी-रोटी का साधन सुलभ हो सके। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के जीवन को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। इसलिए सभी के स्वास्थ्य को बेहतर रखने का इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा है कि सोमवार से राजधानी दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि साप्ताहिक बाजारों को नियमों के तहत खोला जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के तकरीबन 27 सौ बाजारों को पिछले दिनों बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने का निर्णय लिया गया है। जिससे इन बाजारों के माध्यम से रोजी-रोटी कमाने वालों को राहत मिलेगी।