खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू-दफ्तर, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा व शादियों में छूट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के बाद खत्म कर दिया गया है। अर्थव्यवस्था के ऊपर असर ना पड़े इसलिए सम विषम प्रतिबंध भी सरकार की ओर से हटा लिए गए हैं। हालाकि राजधानी दिल्ली के भीतर अभी स्कूल खोलने का फैसला डीडीएमए की दूसरी बैठक के दौरान लिया जाएगा। इसके अलावा 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट एवं सिनेमा हॉल भी खोले जा सकेंगे।
बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के चलते राजधानी के बाजारों में लगाया गया वीक एंड कर्फ्यू एवं सम विषम प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिबंधों का और अधिक असर ना पड़े। डीडीएमए की ओर से कहा गया है कि आज हुई बैठक में राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने का अभी फैसला नहीं लिया गया है। स्कूल खोलने का फैसला डीडीएमए की दूसरी बैठक में लिया जाएगा। बृहस्पतिवार को डीडीएमए की ओर से लिए गए एक अन्य बडे फैसले के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में रेस्टोरेंट एवं सिनेमा हॉल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू अभी अगले आदेशों तक जारी रहेगा।