जंतर मंतर पर हुई नारेबाजी के लिए हम हैं जिम्मेदार-हिंदू रक्षा दल

नई दिल्ली। राजधानी के जंतर मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की घटना की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने अपने ऊपर लेते हुए एक वीडियो जारी करके कहा है कि वहां पर जो भी बातें गलत कही गई हैं, उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल अपने ऊपर लेता है। दल की ओर से इस मामले में दोषियों को माफी दिये जाने की मांग भी की है।
मंगलवार को हिंदू रक्षा दल ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर हुई विवादी नारेबाजी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी की ओर से जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि राजधानी के जंतर-मंतर पर जो भी गलत बातें कही गई हैं, उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है। उल्लेखनीय है कि हिंदू रक्षा दल पहले भी कई बार विवादों के बीच बुरी तरह से घिर चुका है। पिछले दिनों ही हिंदू रक्षा दल के ऊपर गाजियाबाद स्थित राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर हमला किए जाने का आरोप लगा था। जिसका लाइव वीडियो उस समय सामने भी आया था। इसके अलावा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को एक विवाद के बाद वायरल हुए ऑडियो के मामले में जेल भी जाना पड़ा था। अब पिंकी चौधरी ने मंगलवार को वीडियो जारी करते हुए एक नया विवाद उत्पन्न कर दिया है। पिंकी चौधरी ने कहा है कि जो भी गलत बात जंतर मंतर पर कही गई है उसकी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल अपने ऊपर लेता है और सरकार को चाहिए कि वह गलत बात कहने वालों को माफ कर दे। क्योंकि गलत बात कहने वाले हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता हैं।