देश में 255 जिलों में जल संकट की स्थिति
नयी दिल्ली। केन्द्र ने देश के 255 जिलों और 1,597 प्रखंडों को जल संकट वाले क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है।
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 756 ऐसे शहरी स्थानीय निकायों की पहचान की गयी है जहां जल संकट की स्थिति है। शहरों में पेयजल की कमी के संदर्भ में आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भूजल का अत्यधिक दोहन, शहरों की जनसंख्या में वृद्धि और उपलब्ध जल का दुरुपयोग पेयजल की प्रमुख कारणों में से हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने अटल मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियान के जरिए शहरी क्षेत्रों में पानी के स्थायी प्रबंधन की दिशा में कदम उठाए हैं। इस मिशन के तहत अब तक 1.07 करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किये गये हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में एकीकृत भवन उपनियम- 2016, मॉडल भवन उपनियम- 2016 तथा शहरी और क्षेत्रीय विकास योजना निर्माण एवं कार्यान्वयन के दिशानिर्देशों के तहत वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण उपायों की आवश्यकता पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है।
वार्ता