विराट लगे थे रोहित की जड़ खोदने-अब जा रही है खुद की ही कप्तानी

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले विराट कोहली ने धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जड़े खोदने की कोशिश की थी। लेकिन रोहित को उप कप्तानी के पद से हटवाने की कोशिश करने वाले विराट कोहली को सलेक्टर के आगे मात खानी पड़ी थी।
भारतीय टीम के टेस्ट, एक दिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली अपने किले को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय टीम के धाकड़ और रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपने रास्ते से हटाने के लिए उन्हे उप कप्तानी के पद से हटवाना चाहते थे। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने चयनकर्ताओं के सामने रोहित शर्मा को उप कप्तानी से हटाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने रोहित शर्मा की उम्र का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं को यह प्रस्ताव दिया था। विराट कोहली चाहते थे कि वनडे में 34 साल के रोहित शर्मा से उप कप्तानी वापस लेकर केएल राहुल को सौंप दी जाए। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली का यह प्रस्ताव नहीं माना।
बताया जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी के पास विराट कोहली इस प्रस्ताव को लेकर गए थे कि वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा से यह जिम्मेदारी वापस लेकर लोकेश शर्मा को सौंपी जाए और टी-20 फॉर्मेट में उप कप्तानी की जिम्मेदारी को ऋषभ पंत के कंधे पर डाल दिया जाए। बोर्ड को विराट कोहली का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। इस बाबत माना जा रहा है कि विराट कोहली अपना उत्तराधिकारी नहीं चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने सोची समझी रणनीति के तहत रोहित शर्मा को रास्ते से हटाने की किलेबंदी शुरू कर दी थी। अब विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिलना लगभग तय है। ऐसे हालातों में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह टी-20 टीम की उप कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम यदि आईपीएल खिताब जीत लेती है तो उसके कप्तान ऋषभ पंत उप कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार बन जाएंगे। उधर जसप्रीत बुमराह भी अपना जलवा बिखेरते हुए छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।