हिंसक भीड़ ने योग सत्र को बनाया निशाना-आंसू गैस दागकर किया तितर बितर
नई दिल्ली। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मालदीव की राजधानी माले में आयोजित किए गए योग दिवस समारोह को अपना निशाना बनाते हुए हिंसक भीड़ ने अपना धावा बोलकर आयोजन को बाधित कर दिया। अब राष्ट्रपति ने मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।
मंगलवार को मालदीव की राजधानी माले स्थित मालदीव नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग सत्र का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान वहां पर पहुंचे उग्र प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने योग सत्र में शामिल होकर योग क्रियाएं कर रहे लोगों से जल्द से जल्द स्टेडियम को खाली करने को कहा। भीड़ द्वारा योग सत्र में भाग ले रहे लोगों को तरह-तरह की धमकियां भी दी गई हैं।
हालात को देखते हुए मालदीव पुलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और तकरीबन आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने योग दिवस समारोह पर उग्र भीड़ द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन के मामले की जांच कराने की घोषणा की है।