अमेरिकी रिपोर्ट का दावा-वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस?

अमेरिकी रिपोर्ट का दावा-वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस?

नई दिल्ली। पिछले लगभग डेढ़ साल से पहली और दूसरी लहर के रूप में आकर वैश्विक महामारी के तौर पर अपना कहर बरपाकर अनगिनत लोगों की जान लीलकर आर्थिक व्यवस्था को चरमराने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की बुहान लैब में हुई थी। अब अमेरिकी लैब की रिपोर्ट ने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है।

दरअसल विश्व के सभी देशों में महामारी के तौर अपना कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन में होने के आरोप महामारी की शुरूआत से ही लग रहे। पिछले वर्ष पहली लहर के दौरान विश्व के अमेरिका समेत अन्य कई देशों ने चीन की वुहान लैब से कोरोना की उत्पत्ति होने के आरोप लगाये थे। कोरोना की उत्पत्ति को लेकर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर काफी हमलावर भी रहे थे। अब अमेरिका की जो बाइडन सरकार कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर खोज करवा रही है। अमेरिकी लैब की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस की चीन की वुहान लैब से ही लीक होने की संभावनाएं अधिक हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है की कोरोना वायरस की उत्पत्ति के मामले की जांच आगे भी लगातार जारी रहनी चाहिए। अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2020 में कैलिफोर्निया में लारेंस लीवर मोर नेशनल लैबोरेट्री ने रिसर्च पर काम करना शुरू किया थ। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हटने से ठीक पहले स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से वायरस के मूल स्त्रोत को लेकर जांच करने के आदेश दिए गए थे। लारेंस लीवर मोर का मूल्यांकन कोविड-19 वायरस के जिनोमिक एनालिसिस पर आधारित है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने कहा है कि कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में जानकारी देने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन के ऊपर दबाव बनाना जारी रखेगें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमेरिका अपने स्तर पर समीक्षा व प्रक्रिया को भी जारी रखने का काम करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top