यूनियन बैंक का सतर्कता जागरूकता सप्ताह

यूनियन बैंक का सतर्कता जागरूकता सप्ताह

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 2 नवंबर तक चलने वाले इस सप्ताह में केन्द्रीय सतर्कता आयोेग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा कर्मचारियों, उनके परिवार वालों और जनता में जागरूकता फैलाने के लिए बैंक द्वारा विभिन्न प्रोग्राम और वेबिनार आयोजित की जा रही है जिसमें से ज्यादातर ऑनलाइन आयोजित होंगी। सोशल मीडिया के उपयोग को भी बढ़ाया जा रहा है। बैंक के देशभर की शाखाओं और कार्यालयों में यह सप्ताह मनाया जा रहा है।

बैंक के केन्द्रीय कार्यालय में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राजकिरण राय ने बैंक के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को डिजिटल माध्यम से शपथ दिलायी। इस अवसर पर सतर्कता के लिए ई-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का भी अनावरण किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top