गैस सिलेंडर में लगी आग से कमरे में सो रही दो बच्ची जिंदा जली

गैस सिलेंडर में लगी आग से कमरे में सो रही दो बच्ची जिंदा जली

गाजियाबाद। गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से कमरे के भीतर सो रही दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के हादसे के बाद परिवार के लोग तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन आग के भीषण रूप अख्तियार करने की वजह से दोनों बच्चियां अंदर ही रह गई। उधर नागरिकों का आरोप है कि हादसे के तकरीबन 1 घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिस कारण दोनों बच्चियों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जनपद का रहने वाला ब्रजेश महानगर के शताब्दीपुरम में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ लंबे समय से रह रहा है। मजदूरी करने वाले बृजेश के साथ उसकी पत्नी ममता और उसकी 6 बच्चियां तथा साढू पुष्पेंद्र एवं साली रचना अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार की देर रात ममता एवं रचना गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के लिए गई थी, किन्ही कारणों से गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था, जैसे ही चूल्हा जलाया, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही सिलेंडर कमरे में चारों तरफ घूमने लगा, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में पुष्पेंद्र रचना और ममता ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालने का काम किया। इसी दौरान आग बुरी तरह से कमरे में फैल गई। जिसके चलते बृजेश की 4 वर्षीय बेटी रूबी तथा 5 वर्षीय रानी कमरे में ही रह गई। बड़ी मुश्किलों से निकालकर दोनों को जब अस्पताल ले जाया गया तो उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। शुरुआती जांच में छोटे गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने के बाद आग लगने का यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही कवि नगर सर्किल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

Next Story
epmty
epmty
Top