धूं-धूं करते हुए जल गई भाजपा विधायक के घर के बाहर खड़ी दो कार

नई दिल्ली। भाजपा विधायक के घर के बाहर खड़ी दो कार आग लगने के बाद धूं-धूं करते हुए थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गई। इस दौरान मौके पर पहंुचे लोग आग बुझाने में कामयाब नही सके। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। डीसीपी ने घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कर्नाटक में भाजपा विधायक सतीश रेड्डी के घर के बाहर खड़ी दो कार आग की चपेट में आकर धूं-धूं करते हुए जल गई और थोड़ी ही देर में राख बन गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा एमएलए के घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है। बोम्मनहल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश रेड्डी के घर के बाहर दोनों कारें खड़ी हुई थी। दोनों गाड़ियां अब आग में जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी है। दक्षिण पूर्व बंगलुरु के डीसीपी श्रीनाथ जोशी ने बताया है कि भाजपा एमएलए के घर के बाहर खड़ी कारों में लगी आग की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही कार में आग लगाने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक भाजपा एमएलए के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिये खंगाले जा रही है और उसके आधार पर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। भाजपा विधायक सतीश रेड्डी ने कहा है कि दो कारों में आग लगाने की यह घटना राजनीति से प्रेरित भी हो सकती है।