सीएम आवास पर पथराव करने वाले दो गिरफ्तार-कई अन्य की तैयारी

सीएम आवास पर पथराव करने वाले दो गिरफ्तार-कई अन्य की तैयारी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के आवास पर पथराव करने वाले दो आरोपियों को हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मशहूर होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर ईंट पत्थर बरसाए थे। पुलिस चिन्हित किए गए कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल जिले में प्रेमनगर स्थित आवास पर पिछले दो पहले पथराव किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है के शुक्रवार की रात एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर सात युवक सीएम आवास पर पहुंचे थे और वहां पर ईट पत्थर बरसाने के बाद फरार हो गए थे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सचिन की ओर से की गई शिकायत के बाद सीसीटीवी से चिहिन्त किये गये 7 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में सीएम आवास के अलावा आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हमलावरों की पहचान करते हुए उन्हें चिन्हित किया गया। रामनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया है कि सीएम आवास पर पथराव करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए रामनगर निवासी गौरव कुमार एवं न्यू प्रेम नगर निवासी शिवम ने पूछताछ में बताया है कि वह सीएम आवास पर पथराव करते हुए अपनी पहचान बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सीएम निवास पर ही ईंट फेंकने की योजना बनाई और प्लानिंग के मुताबिक वह सीएम आवास पर पहुंचे और वहां पर ईंटें फेंक दी।

Next Story
epmty
epmty
Top