ले लिए 10 लाख- फिर भी ड्रग तस्कर के मकान पर चल गया बुलडोजर
नई दिल्ली। बुलडोजर को साथ लेकर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच ड्रग तस्कर के घर को महाबली की सहायता से जमींदोज करा दिया है। उधर ड्रग तस्कर का आरोप है कि पुलिस के कुछ अधिकारियों ने मकान नहीं तोड़ने की एवज में उससे 1000000 रुपए की घूंस ले ली थी। हरियाणा के रोहतक जनपद के खोखराकोट इलाके में रहने वाले ड्रग तस्कर जोगिंदर के मकान पर पुलिस बुलडोजर को साथ लेकर पहुंची। पिछले दिनों ही ड्रग तस्कर के घर पर मकान जमींदोज करने का नोटिस चिपकाया गया था। ड्रग तस्कर का आरोप है कि 5 दिन पहले पुलिस के कुछ अधिकारी उससे मिलने के लिए आए थे और कहा था कि अगर वह 1000000 रूपये उन्हे दे देता है तो उसके घर को जमींदोज नहीं किया जाएगा। ड्रग तस्कर का आरोप है कि उसने अफसरों की डिमांड पूरी करते हुए मांगी गई समूची धनराशि घूंस के तौर पर उन्हें दे दी थी।
पुलिस जब बुलडोजर को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो इकट्ठा हुए ड्रग तस्कर के परिजनों एवं मोहल्ले वालों ने मौके पर बवाल खडा कर दिया। लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और ड्रग तस्कर के मकान को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने रिश्वत के मामले को लेकर कहा है कि ड्रग तस्कर के आरोपों की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बशर्ते शिकायतकर्ता आगे आए और औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं।