लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस के तीन अधिकारी सस्पेंड

लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस के तीन अधिकारी सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अंतरिम जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने के तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अदालत ने आरोपी की पत्नी को सुरक्षा देने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी।

मंगलवार को दिल्ली पुलिस की ओर से कमिश्नर द्वारा सौंपी गई अनुपालन रिपोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश अनुज अग्रवाल को सूचित किया गया है कि गोविंदपुरी पुलिस थाने के एक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। अदालत के 16 अगस्त को दिए गए आदेश के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने रिपोर्ट में कहा है कि इस अदालत के आदेश के अनुसार जांच की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है तथा उनका डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन में तबादला किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लापरवाही बरतने के आरोपी तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top