डिप्टी सीएम के इलाके में जहरीली शराब से तीन की मौत- दो नाजुक
नई दिल्ली। शराबबंदी वाले राज्य में डिप्टी सीएम के इलाके में जहरीली शराब के पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में शामिल एक व्यक्ति का परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि पुलिस ने दो शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत होने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस में आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है।
बिहार के राघोपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में कई लोगों ने शराबबंदी के बावजूद अपना मूड बनाने के लिए कही से शराब का इंतजाम करने के बाद चखने के साथ उसका सेवन किया था। शराब के पैग हलक के नीचे उतरते ही पांचों की हालत खराब होना शुरू हो गई। जब तक इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया जाता उससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई।
फतुहा के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए दो अन्य लोग अभी भी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में शामिल 35 वर्षीय जंगली महतो का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि 50 वर्षीय रामा महतो तथा 36 वर्षीय रामप्रवेश के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
जिस इलाके में जहरीली शराब के पीने से तीन लोगों की मौत हुई है वह क्षेत्र राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का होना बताया जा रहा है।