महिलाओं और बुजुर्ग राहगीरों के साथ लूटपाट के मामले में तीन गिरफ्तार

महिलाओं और बुजुर्ग राहगीरों के साथ लूटपाट के मामले में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो घोषित बदमाशों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बाहरी-उत्तरी दिल्ली में महिला और बुजुर्ग राहगीरों से लूटपाट करने के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध शाखा) आलोक कुमार ने शनिवार को बताया कि सुरेश उर्फ बिट्टू (29), विजय (25) और नितीश उर्फ नीतू (20) को एक सूचना के आधार पर अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सुरेश एवं विजय स्वरूप नगर क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव और नीतू खामपुर गांव के निवास हैं।

उन्होंने बताया कि बाहरी-उत्तरी जिले की अपराध शाखा के दल ने अलीपुर के साईं मंदिर के पास छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट के 25000 रुपये नगद और अपराध में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। यह गिरोह पिछले आठ महीने से इसी क्षेत्र में सक्रिय था तथा अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

आलोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन लोगों ने 25 अगस्त को बवाना में एक महिला से 50,000 रुपये की लूटपाट की थी। इससे पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं। अगस्त की 29 तारीख को समयपुर बादली क्षेत्र में एक राहगीर से 5000 रुपये की लूटपाट की जबकि सात जुलाई को अलीपुर में 6000 और चार जुलाई को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक 1000 रुपये की झपटमारी की थी।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अक्सर बुजुर्ग और अकेला पाकर राहगीरों को निशाना बनाया करते थे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top