यह बना सबसे तेज 4G नेटवर्क- डाउनलोड स्पीड है नंबर-1
नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वी के द्वारा गीगानेट के लाॅन्च के बाद ब्राॅडबैण्ड टेस्टिंग और वेब-आधारित नेटवर्क डायग्नोस्टिक ऐप्लीकेशन ओकला ने इस सेवा को दिल्ली का सबसे स्थायी और सबसे तेज़ 4 जी नेटवर्क बताया है।
ओकला के अनुसार वी ने जुलाई से सितम्बर 2020 की अवधि के दौरान अन्य सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे तेज़ 4जी डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड दी है। सबसे स्थायी और सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क का यह सत्यापन ओकला द्वारा क्षेत्र में 4 जी उपयोगकर्ताओं के साथ किए गए स्पीड टेस्ट पर आधारित है।
वी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसके गीगानेट को कुछ मुख्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, सिक्किम, असम एवं पूर्वोत्तर में सबसे तेज़ डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड के साथ सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है। गीगानेट अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, राजकोट, आगरा, कोची तथा मुंबई के महानगरों, दिल्ली-एनसीआर एवं कोलकाता सहित देश के 120 प्रमुख शहरों में स्पीड चार्ट में सबसे आगे रहा है।
वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिवन्दर टक्कर ने यह जानकारी देते हुये कहा " हमारा नेटवर्क हमें डिजिटल इंडिया का चैम्पियन बना रहा है, आज के डिजिटल उपभोक्ताओं की हाइपर-कनेक्टेड ज़रूरतों को पूरा करने में हमें सक्षम बना रहा है। वी का गीगानेट सबसे बड़े स्पैक्ट्रम पोर्टफोलियो, विशाल क्षमता से युक्त विश्वस्तरीय नेटवर्क है, जिसे 5जी आर्कीटेक्चर के सिद्धान्तों के अनुसार पेश किया गया है, जो व्यक्तिगत एवं एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं को शानदार नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं डिजिटल अनुभव प्रदान करता है। ओकला द्वारा यह सत्यापन आधुनिक तकनीक एवं दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क समेकन में निवेश के द्वारा फ्यूचर रेडी नेटवर्क के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है। कंपनी का 4 जी कवरेज तकरीबन एक अरब भारतीयों तक पहुंच गया है।"