जिम में कसरत करते समय गिरे इस हास्य अभिनेता एम्स में कराया भर्ती

जिम में कसरत करते समय गिरे इस हास्य अभिनेता एम्स में कराया भर्ती

नई दिल्ली। जिम के भीतर कसरत करने के लिए पहुंचे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ट्रेड मिल पर गिरकर घायल हो गए हैं। घायल हुए कॉमेडियन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एम्स में रेफर कर दिया गया है।

बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव रोजाना की तरह जिम में कसरत करने के लिए गए थे। जिस समय हास्य अभिनेता जिम के भीतर वर्क आउट कर रहे थे तो वह ट्रेड मिल पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए।

हास्य अभिनेता के घायल होते ही जिम के भीतर अफरा-तफरी सी मच गई। जिम के भीतर कसरत कर रहे अन्य लोग तुरंत ही हास्य अभिनेता को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को राजधानी दिल्ली के एम्स के लिये रेफर दिया गया है। अब कॉमेडियन को एम्स में भर्ती कर चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।

उधर कॉमेडियन के घायल होने से दुखी हुए प्रशंसकों ने हास्य अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Next Story
epmty
epmty
Top