रात में भी रहेगी पूरी चहल पहल-अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट एवं बाजार

रात में भी रहेगी पूरी चहल पहल-अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट एवं बाजार

नई दिल्ली। रेस्टोरेंट एवं बाजारों को 24 घंटे खोलने की तैयारी की जा रही है। जिससे रात में भी अब दिन के उजाले की तरह पूरी चहल पहल दिखाई देगी। सरकार की ओर से जल्द जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन के फैसले से बड़े शहरों में नाइटलाइफ कल्चर को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई गई है।

राजधानी दिल्ली में अब बाजार एवं रेस्टोरेंट 24 घंटे खुल सकेंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से इस बाबत दाखिल की गये 314 आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई है। इनमें डिलीवरी शॉप, ऑनलाइन शॉपिंग, होटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट सेवाओं से जुड़ी चीजें शामिल है।

सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले से अब बड़े शहरों में नाइटलाइफ कल्चर को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद लगाई गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से आदेश दिया गया है कि राजधानी दिल्ली में बिजनेस एवं इन्वेस्टर्स के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आवेदन पत्रों को एक निर्धारित सीमा के भीतर जल्द से जल्द निपटाया जाए।

उन्होंने बताया है कि अगले हफ्ते से राजधानी दिल्ली में 300 से भी अधिक प्रतिष्ठान 24 घंटे अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top