शादी के लिये नहीं थी रकम- बैंक की दीवार तोड़कर कर ली चोरी

शादी के लिये नहीं थी रकम- बैंक की दीवार तोड़कर कर ली चोरी

नई दिल्ली। शादी को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला ऐसा सामने आया है कि एक व्यक्ति ने शादी के लिये पैसा ना होने की वजह से बैंक में ही चोरी कर ली। चोरी करने के बाद दावत देते वक्त पुलिस ने उसे वहीं से ही दबोच लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जनपद कटनी की बडवारा तहसील इलाके में एक ग्रामीण बैंक में करीब डेढ़ लाख रूपये कुछ दिन पूर्व चोरी हो गई थी। अगले दिन जब स्टाफ बैंक पहुंचा तो उन्हें दीवार टूटी हुई और लॉकर से पैसे गायब मिले। मैनेजर ने चोरी के मामले की थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला जाने के बाद उन्होंने इस वारदात के खुलासे के लिये एक स्पेशल टीम गठित की। इसके बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बड़वारा थाना इलाके रोहनियां गांव निवासी सुभाष नाम का व्यक्ति बेवजह अपने दोस्तों को दावत दे रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर उसे वहीं पर दबोच लिया। जब पुलिस ने उसे सख्त पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे अपनी शादी करनी है लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से उसने चोरी करने की योजना बनाई थी। योजना बनाने के बाद उसने दीवार तोडकर बैंक से 7 जनवरी को पैसे निकाल लिये।



Next Story
epmty
epmty
Top