बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के बाद विभिन्न राज्यों में खोले गए स्कूलों में कोरोना एक बार फिर से तेजी के साथ अपने पैर पसारने में लग गया है। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल में शिक्षारत 43 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मिल रही है। रिपोर्ट के सामने आते ही जिलेभर में हड़कंप मच गया है। छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सामने आते ही सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल में शिक्षारत 43 छात्राओं में कोरोना संक्रमण होने की जानकारी सामने आई है। बड़ी संख्या में छात्राओं के बीच कोरोना संक्रमण पाए जाने से जिलेभर में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी डॉ गायत्री की ओर से बताया गया है कि स्कूल की 43 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना मिलते ही पीड़ित सभी छात्राओं को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जहां गंभीरता के साथ उनका इलाज किया जा रहा है। उधर गोवा के जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में भी सोमवार को 7 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तरी गोवा के कलेक्टर अजीत राय ने बताया है कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी बच्चों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनकी देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल किसी भी बच्चे के भीतर गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।