फिर मंडराया खतरा-वृद्धाश्रम पर कोरोना का हमला-मिले इतने संक्रमित
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कई देशों में रूप बदल कर आए कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रान ने भारत समेत विश्व के अन्य देशों में भी चिंताएं गहरा दी हैं। महाराष्ट्र पर एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे 69 वरिष्ठ नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल राहत की बात यह रही है कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी की हालात सामान्य है।
सोमवार को कल्याण डोंबिवली नगर निगम की डॉक्टर प्रतिभा पाटिल ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका से डोंबिवली लौटकर आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस बात का पता लगाने के लिए कि वह कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रान पॉजिटिव है या नहीं? इसकी जांच के लिए उसके सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके बाद अधिकारी दक्षिण अफ्रीका से लौटकर आए व्यक्ति के परिवार की भी कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं। उधर ठाणे के भिवंडी के पडघा के पास खंदावली में स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में रह रहे 69 वरिष्ठ नागरिक कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। जांच किए जाने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए सभी वरिष्ठ नागरिकों को इलाज के लिए ठाणे स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वृद्ध आश्रम में 100 से भी ज्यादा लोग फिलहाल रह रहे है। पिछले हफ्ते वृद्ध आश्रम में रह रहे कुछ लोगों के भीतर बुखार के लक्षण दिखाए गए थे। एक बुजुर्ग का कोरोना की जांच के लिए टेस्ट कराया गया। क्योंकि इलाज आरंभ होने के बाद भी उनका बुखार कम नहीं हो रहा था। इसके बाद एहतियात के तौर पर वृद्ध आश्रम प्रबंधन ने सभी की जांच कराने का फैसला लिया, जिसमें 69 वरिष्ठ नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।