286 महीने की सैलरी खाते में आते ही नौकरी छोड़कर गायब हुआ युवक

286 महीने की सैलरी खाते में आते ही नौकरी छोड़कर गायब हुआ युवक
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली।नौकरी पाने की जद्दोजहद में युवक इधर से उधर भाग दौड़ करते हुए रोजगार हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक युवक उस समय अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर भूमिगत हो गया जब उसके खाते में 286 महीने की सैलरी आ गई। हालांकि कंपनी की ओर से संपर्क कर उसके खाते में आई धनराशि वापस करने का उससे आग्रह किया गया। युवक पैसे वापस करने की हामी भरने के बाद नौकरी छोड़ भूमिगत हो गया है।

दरअसल चिल्ली स्थित फार्स्यून डाट काम की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कर्मचारी के खाते में कंपनी द्वारा गलती से एक साथ 286 महीने की सैलरी क्रेडिट कर दी गई थी। जब कंपनी में नौकरी करने वाले युवक ने अपना खाता चेक किया तो उसमें दर्ज हुई मिली भारी भरकम राशि को देखकर एकबारगी तो उसे आंखों पर भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब वास्तव में उसे अपने खाते में 286 महीने की सैलरी आई हुई मिली तो वह भीतर ही भीतर प्रफुल्लित हो गया।

उधर जैसे ही रुपए अधिक भेजे जाने की जानकारी कंपनी को प्राप्त हुई तो गलती का एहसास होने पर कंपनी की ओर से कर्मचारी से संपर्क कर उसे दफ्तर में बुलाया गया। करमचारी से जब अधिकारियों ने पैसे लौटाने को कहा तो कर्मचारी ने कंपनी से जल्द पैसे लौटाने का वादा किया। कर्मचारी ने कंपनी को पैसे लौटाने की हामी तो भरी लेकिन घर लौटते ही उसने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और भूमिगत होते हुए ऐसे स्थान पर चला गया। जहां उसके संबंध में किसी को भी पता नहीं चल पाया।

कंपनी के मुताबिक तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की सैलरी भूमिगत हुए कर्मचारी के खाते में भेज दी थी। करोडों की भारी भरकम हजम करके कर्मचारी के भागने के बाद अब कंपनी कानून का सहारा ले रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top