हुआ रास्ता साफ- अब बिक जायेगा देश का यह बैंक भी

हुआ रास्ता साफ- अब बिक जायेगा देश का यह बैंक भी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ-साथ भारतीय जीवन बीमा निगम आईडीबीआई बैंक में अब अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रहे हैं, जिसके चलते आईडीबीआई बैंक भी प्राइवेट की कैटेगरी में शामिल हो जाएगा। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग अब संभावित बोली दाताओं से रुचि की अभिव्यक्ति के लिए उन्हें आमंत्रित करेगा।

शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम आपस में मिलकर आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फ़ीसदी की हिस्सेदारी अब बेचने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी का 30.48 प्रतिशत हिस्सा बेचेगा, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम आईडीबीआई बैंक में 30.24 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने जा रहा है।

दीपम के सचिव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आईडीबीआई बैंक में भारत सरकार और एलआईसी हिस्सेदारी के स्ट्रैटेजिक विनिवेश के साथ मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा बोलियां मंगवाई जाएंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top