पदक जीतकर लाए खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने सेल्यूट कर किया सम्मानित
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री का पद संभालने वाले डॉक्टर संजीव बालियान ने बैंकॉक में आयोजित 35 वें किंग्स कप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले युवा खिलाड़ियों को सैल्यूट किया और अपने आवास पर बुलाकर पदक जीतकर लौटे युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने राजधानी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास 15 अशोक रोड पर हाल ही में बैंकॉक में आयोजित किए गए 35 वें किंग्स कप में भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, देहाती फिल्मों के कलाकार एवं पत्रकार विकास बालियान, देहाती गायक संतराम बंजारा, चंचल बंजारा, फिल्म गीता के नायक आदित्य राठी तथा हाईकोर्ट के वकील चिराग बालियान एवं सुमित आदि ने पदक जीतकर वापस लौटे युवा खिलाड़ी अरुण, आशीष, पवन, संदीप, मनीष तथा कोच अंकित बालियान आदि का सम्मान कर उन्हें पदक जीतने की बधाई दी।
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि खेलों को व्यापकता प्रदान करने में वह खिलाड़ियों की मदद करने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बैंकॉक में आयोजित 35 वें किंग्स कप विश्व चौंपियनशिप 2022 में सम्मानित किए गए खिलाड़ियों ने शामिल होकर स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया था।