आसमान से दिल्ली की गलियों की तीसरी आंख से की जा रही है निगरानी
नई दिल्ली। राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले में इलाके में लगे वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। राजधानी की गलियों की आसमान से निगरानी करने के लिए तीसरी आंख का सहारा भी लिया जा रहा है।
हनुमान जयंती पर्व के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले को पुलिस अभी तक गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उनकी गिरफ्तारी के काम को आगे बढ़ा रही है। राजधानी की गलियों की आसमान से निगरानी करते हुए तीसरी आंख के माध्यम से दंगे के आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि पुलिस की ओर से राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए जिसे देखकर कोई भी फिर से इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस नहीं कर सके। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही लोगों के लिए लंबे समय तक मिसाल बननी चाहिए।
उधर जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में अभी तक तनाव बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी के सदस्यों के साथ जहांगीरपुरी इलाके में शांति मार्च निकाला है और पुलिस एवं अमन समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखें।
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से कहा गया है कि जिस तरह देश के 2 बड़े शहरों में दंगों का माहौल बनाया जा रहा है वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में यह सब इसलिये किया जा रहा है क्योंकि वहां पर एमसीडी का चुनाव होना है।