रसोई गैस के दामों में फिर लगी आग- खाना बनाकर खाना हुआ महंगा

रसोई गैस के दामों में फिर लगी आग- खाना बनाकर खाना हुआ महंगा

नई दिल्ली। आम जनमानस को महंगाई की सौगात देने में लगी देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा एक बार फिर से रसोई गैस के दामों में आग लगाते हुए 50 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी किए जाने से देशवासियों के लिए खाना बना कर उसे खाना और अधिक महंगा हो गया है।

बुधवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने पिछले दिनों कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में की गई कमी के बाद अब घरेलू गैस के उपभोक्ताओं पर उसका बोझ डालते हुए 48 दिनों बाद एक बार फिर से घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इंडियन आयल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिना सब्सिडी वाले 14 किलो 200 ग्राम वाले 1 सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को 50 पचास अधिक चुकाकर सिलेंडर प्राप्त करना होगा।

राजधानी दिल्ली में अब रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1003 रूपये से बढ़कर 1053 रूपये हो गई है। इससे पहले 19 मई को देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 8 रूपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था।

यदि पिछले 1 साल की बात करें तो इस अवधि के भीतर घरेलू गैस सिलेंडर 218 रुपए 50 पैसे महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में वर्ष 2021 की 1 जुलाई को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834 रु 50 पैसे थी जो आज बढ़ते बढ़ते 1053 रूपये पर जा पहुंची है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top