काबुल से भारतीयों को लेकर जामनगर पहुंचा विमान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने काबुल स्थित अपने राजदूत रूदेंद्र टंडन और उनके भारतीय स्टाफ को वापस बुला लिया है। वायुसेना का एयरक्राफ्ट काबुल से तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को लेकर लगभग 11.30 बजे गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। भारतीय राजदूत भी इसी विमान में सवार होकर आए हैं।
काबुल से भारत लाए गए इन लोगों को जामनगर में दोपहर के भोजन के बाद एयरक्राफ्ट से ही गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरबेस भेजा जाएगा। अफगानिस्तान में फंसे बाकी भारतीय भी सुरक्षित इलाके में होना बताए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बताया गया है कि एक-दो दिन में इन लोगों को भी एअरलिफ्ट कर भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को कहा था कि अफगानिस्तान की घटना पर भारत करीब से नजर बनाए हुए हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस अपने वतन लौटना चाहते हैं। हम लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने भारत सरकार की ओर से अपील की है कि वह फौरन भारत लौटे। जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।