रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति ऐसे मौत को दे आया मात

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे गिरा व्यक्ति ऐसे मौत को दे आया मात

नई दिल्ली। सदियों से यह बात कहीं और सुनी जा रही है कि भगवान ने हर व्यक्ति के सांसे निर्धारित कर लिख रखी है। जब तक उसका जीवन है उसे सांसे मयस्सर होती रहती है। यानी जब तक राखो साइयां, मार सके ना कोई। ठीक इसी तरह रेलवे ट्रैक पर गिरे व्यक्ति के ऊपर से दर्जन भर से अधिक डिब्बों की गाड़ी गुजर गई। लेकिन रेलवे ट्रैक पर गिरा व्यक्ति सकुशल खड़ा हो गया और अचंभे से देख रहे लोगों को हाथ जोड़ते हुए अपनी जिंदगी के लिए ईश्वर का धन्यवाद अदा किया।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इटावा के भरभना रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहे इस वीडियो के मुताबिक मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ी में इधर-उधर जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ थी। स्टेशन पर मौजूद यात्री नई दिल्ली-हावड़ा रूट के इस रेलवे स्टेशन पर आगरा सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने वाली थी, वैसे ही गाड़ी में चढ़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद भीड़ दौड़ पड़ी। इस दौरान भोला सिंह नाम का यात्री भागदौड कर रहे लोगों की चपेट में आकर ट्रैक पर गिर पड़ा और हड़बड़ाहट में ट्रेन की पटरी एवं प्लेटफार्म के बीच फंसा हुआ रह गया। इसी दौरान धड़धड़ाती हुई रेलगाड़ी आ गई और वह भोला सिंह के ऊपर होते हुए गुजर गई। जैसे-जैसे ट्रेन भोला सिंह के ऊपर से गुजरती रही वैसे ही लोग अचरज भरी निगाहों से सांसे थामकर ट्रैक की तरफ देखते रहे। जब पूरी रेलगाड़ी स्टेशन से निकलकर बाहर चली गई तो पटरी पर गिरा भोला सिंह बगैर किसी के उठाएं हाथ जोड़ता हुआ खड़ा हो गया।

आमतौर पर इस प्रकार की घटनाओं में या तो किसी व्यक्ति का अंग भंग हो जाता है अथवा उसकी मौत हो जाती है। मगर जब भोला सिंह सकुशल उठकर खड़ा हुआ तो स्टेशन पर मौजूद यात्री ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कहते हुए कहने लगे कि ऊपर वाले की अजब माया है।


Next Story
epmty
epmty
Top