गजब-घूस लेते हुए पकड़े गए अफसर को बनाया मंत्री का असिस्टेंट
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार को लेकर सीएम की ओर से दिए गए जीरो टोलरेंस नीति के बयान के बीच राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का विशिष्ट सहायक बनाया गया है। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के विशिष्ट सहायक बनाए गए अफसर वर्ष 2019 में ईसीबी द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। अफसर की विशिष्ट सहायक पद पर तैनाती के साथ ही अब राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
राजस्थान सरकार की ओर से ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के विशिष्ट सहायक पद पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत की नियुक्ति की गई है। बंशीधर कुमावत तकरीबन सवा दो साल पहले वर्ष 2019 की 4 सितंबर को ईसीबी द्वारा दलाल के माध्यम से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए थे। भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे अफसर को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के विशिष्ट सहायक के पद पर नियुक्ति देते ही प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अब चर्चाओं का दौर तेजी के साथ शुरू हो गया है। यह नियुक्ति ऐसे हालातों के बीच की गई है, जब पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का बयान दिया गया था। दागी अफसर को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के विशिष्ट सहायक के पद पर तैनाती किए जाने से अब कई कारणों से सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से मंत्रियों के विशिष्ट सचिव पद पर दागी अफसरों की नियुक्ति नहीं की जाती थी।