देश में सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंची

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंची
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई, वहीं इस दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है।

देश में इस बीच कोरोना वायरस के 43,654 नये मामले सामने आये हैं और 640 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच मंगलवार को 40 लाख 02 हजार 350 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 44 करोड़ 61 लाख 56 हजार 659 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 678 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,63147 हो गयी है। सक्रिय मामले 1336 घटकर तीन लाख 99 हजार 436 हो गये हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 22 हजार 022 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6641 घटकर 85447 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 12645 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6058751 हो गयी है जबकि 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131859 हो गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top