देह व्यापार के लिए मजबूर करने पर नौकरानी ने मालकिन को लगाया ठिकाने

नई दिल्ली। घर में काम करने वाली महिला पर जब मालकिन की ओर से देह व्यापार में शामिल होने का दबाव बनाया तो नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर मालकिन की हत्या कर दी। पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है।
दरअसल राजधानी के गोविंदपुर थाने में पुलिस को 41 वर्षीय शीला यादव के अपने घर में बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पड़े होने की जानकारी मिली थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जब शिकायत करने वाले मुकेश यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार की रात तकरीबन 10.30 बजे उसने अपनी मामी शीला यादव को फोन कर खाना खाने के लिए बुलाया था। लेकिन शीला यादव की ओर से फोन नहीं उठाया गया। अगले दिन एक बार फिर से मुकेश यादव ने अपनी मामी शीला यादव को फोन मिलाया। लेकिन इस बार उनका फोन बंद आने लगा। मामला संदिग्ध जानकर मुकेश यादव जब अपने मामा के साथ मामी के कमरे के भीतर पहुंचा तो वहां पर उनकी लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। उनके बिस्तर और फर्श पर भी चारों तरफ खून फैला हुआ था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण पूर्व ईशा पांडे ने बताया है कि जांच के दौरान अक्षय और उसकी पत्नी को शक के आधार पर फरीदाबाद में दबिश देकर उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान की गई पूछताछ में पता चला कि अक्षय ऑटो चलाता है और उसकी पत्नी शीला यादव के घर पर बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी। शीला यादव कथित तौर पर अक्षय की पत्नी के ऊपर देह व्यापार करने के लिए दबाव डाल रही थी। इसी से गुस्सा कर अक्षय और उसकी पत्नी ने मिलकर शीला यादव की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
