मंदिर में चढ़ रही थी बकरे की बलि- काट दी बकरे को पकडने वाले की गर्दन

नई दिल्ली। कुछ धर्मों में पर्वो पर जानवरों की बलि दी जाती है। एक मामला इससे रिलेटिड ही सामने आया है कि बकरे की गर्दन काटने वाले व्यक्ति ने बकरे को पकड़ने वाले व्यक्ति की ही गर्दन उडा दी। व्यक्ति की मौत हो गई है। आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के चित्तूर की वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के मौके पर बलि का कार्यक्रम किया जा रहा था। इसी बीच बलि के लिये एक बकरे को लाया गया था। इस बकरे की चलापथी नाम का व्यक्ति बकरे की गर्दन काटने वाला और इस बकरे को सुरेश नाम के व्यक्ति ने पकड़कर रखा हुआ था। इसी दौरान चलापथी ने बकरे की बजाय सुरेश की गर्दन काट दी। गर्दन कटने के बाद सुरेश वहीं लथपथ होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसने वहां पर दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मृतक सुरेश शादीशुदा था। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।