शरीयत को लेकर यह फैसला सुनाने वाले पूर्व जस्टिस को गोली से भूना

शरीयत को लेकर यह फैसला सुनाने वाले पूर्व जस्टिस को गोली से भूना

नई दिल्ली। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है जब वह मस्जिद के बाहर थे। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि गोली लगने से लहूलुहान हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने मस्जिद के बाहर हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस मोहम्मद नूर मस्कानजई के ऊपर ताबडतोड गोलियां चलाई। जिससे आसपास में दहशत फैल गई। हमलावरों की गोलियों की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके पर जमा हुए लोग पूर्व मुख्य न्यायाधीश को नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुददुस ने पूर्व जज की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि पूर्व जस्टिस की सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा है कि शांति के दुश्मनों के कायरतापूर्ण ऐसे हमले राष्ट्र को नहीं डरा सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top