CBI बिल्डिंग में लगी आग ने मचाया हाहाकार-दमकल ने पाया काबू

CBI बिल्डिंग में लगी आग ने मचाया हाहाकार-दमकल ने पाया काबू

नई दिल्ली। सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में भीषण आग लग जाने से भारी अफरातफरी फैल गई। आग लगने के बाद समय रहते बिल्डिंग में मौजूद सभी अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मी सूचना पाते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। 8 गाड़ियों से पानी बरसाते हुए बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग नहीं बुझी उस समय तक लोगों में दहशत पसरी रही।

शुक्रवार को राजधानी स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में किन्ही कारणों से आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही समूची बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत बटोरते हुए सीबीआई बिल्डिंग में फंसे अधिकारियों व कर्मचारियों को भारी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोपहर बाद सीबीआई की बिल्डिंग में लगी आग की दमकल विभाग को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ सीबीआई बिल्डिंग पहुंचे, जहां भूतल पर पैनल बोर्ड में आग लगी हुई मिली। दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि सीबीआई देशभर के टॉप केसों की जांच पड़ताल करती है। सीबीआई का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, जहां पर विभिन्न अहम केसों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखते हुए हैं। अभी पिछले दिनों जुलाई के महीने में भी सीबीआई की बिल्डिंग में आग लगी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top