सरकार की गिरती साख- डैमेज कंट्रोल में जुटी RSS

सरकार की गिरती साख- डैमेज कंट्रोल में जुटी RSS

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मौजूदा समय में चारों तरफ से हमले झेल रही केंद्र सरकार की गिरती हुई साख को बचाने के लिए शनिवार को होने वाली बैठक में संघ के 10 बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

मौजूदा समय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चारों तरफ से विपक्षी दलों के हमले झेल रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की जनता के बीच साख कम हो रही है। सरकार की लोकप्रियता को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आगे आ गया है। जिसके चलते शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक महामंथन बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10 बड़े पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेताओं के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी और भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। शनिवार को होने वाली बैठक के लिए मुद्दे भी निर्धारित कर लिए गए हैं। बैठक में बंगाल में हुई हार और वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा बंगाल में चल रहा विचार युद्ध क्या रूप लेगा? इस मुद्दे पर महामंथन करने के अलावा उत्तर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को कम करना, पंचायत चुनाव में भाजपा को हार किस लिए मिली, कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की लोगों के बीच साख किस वजह से गिरी, कोरोना महामारी से निपटने में सरकार कहां-कहां पर नाकाम रही, केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाने से भाजपा को क्या फायदा पहुंचेगा? तथा केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हल तथा कई राज्यों में भाजपा नेताओं के गांव में नहीं घुस पाने के मुद्दों पर गंभीरता के साथ महामंथन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top