AC में घुस कर बैठ गया अजगर-मचा हड़कंप

दिल्ली। घर में लगे एसी में किसी तरह सांप घुस कर बैठ गया। घरवालों को जब एसी में अजगर होने का पता चला तो बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर के घर से विदा हो जाने के बाद घरवालों की जान में जान वापस लौट सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर में रहने वाले एक परिवार का एयरकंडीशनर नहीं चल रहा था। एयरकंडीशनर में कोई खराबी होगी ऐसा सोचकर परिवार ने उसे खोलने की कोशिश की तो यह देखकर दंग रह गए कि उसमें एक अजगर फंसा हुआ है। परिवार ने इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी।
मौके पर पहुंची दो सदस्यीय टीम ने लगभग 45 मिनट की मेहनत के बाद अजगर को बाहर निकाल लिया। इसके लिए पूरा एयरकंडीशनर खोलना पड़ा। बाहर निकाला गया अजगर इंडियन रॉक पायथन प्रजाति का है और उसकी लंबाई लगभग दो फुट है। यह अजगर पूर्ण वयस्क नहीं था।
वहीं, एक अन्य घटना में जेएनयू के नजदीक स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च के उद्यान में लगे जाल में फंसे पांच फुट लंबे रैट स्नेक को बाहर निकाला गया। जाल से बाहर निकलने की कोशिश में जुटा सांप और भी उलझता जा रहा था।