गोलियां लेकर एयरपोर्ट पहुंचे टीचर को गलती की कोर्ट ने दी ऐसी सजा

गोलियां लेकर एयरपोर्ट पहुंचे टीचर को गलती की कोर्ट ने दी ऐसी सजा

नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाला शिक्षक गलती से अपने साथ पिस्टल की गोलियां लेकर एयरपोर्ट पर पहुंच गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जब छानबीन के दौरान शिक्षक के पास से गोलियां बरामद की तो पुलिस ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जब अदालत ने शिक्षक का पक्ष जाना तो कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करते हुए बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास देने की सजा शिक्षक को सुनाई।

दरअसल राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाला शिक्षक गलती से अपने साथ गोलियां लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया था। हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब शिक्षक की तलाशी ली तो उसके पास से गोलियां बरामद हो गई। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से तुरंत शिक्षक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

मामले की सुनवाई जब अदालत में हुई तो टीचर ने एफआईआर को रद्द करने की गुहार हाईकोर्ट से लगाई। सुनवाई के दौरान शिक्षक ने अदालत को बताया कि एयरपोर्ट पर उसके पास से जो गोलियां बरामद हुई है वह उसे वर्ष 2008-09 के दौरान चमोली उत्तराखंड में सड़क पर पड़ी हुई मिली थी। उस समय वह स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। तभी से यह गोलियां उसके पास में थी और घटना वाले दिन वह गलती से उसे एयरपोर्ट लेकर चला गया था।

टीचर का पक्ष जानने के बाद जस्टिस जसमीत सिंह की ओर से शिक्षक को आदेश दिया गया है कि वह अपने स्कूल में अब एक महीने तक कमजोर बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास चलाकर पढ़ाएंगे। जस्टिस जसबीर सिंह ने अफसरों को इलाके के प्राइमरी क्लास के कमजोर बच्चों की इस एक्स्ट्रा क्लॉस के लिये लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं और शिक्षक के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top