नदी के ऊपर बना पुल भरभराकर बीच से टूटा-पानी में समाया-बही गाडियां

नदी के ऊपर बना पुल भरभराकर बीच से टूटा-पानी में समाया-बही गाडियां

देहरादून। भारी बारिश के कारण उफान पर आई नदियों ने अब उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सबेरे ही मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी का पानी अपने साथ बहाकर ले गया। दोपहर होते होत तकरीबन 1.00 बजे रानीपोखरी मार्ग पर स्थित नदी के ऊपर बना पुल भी बीच से टूटकर भरभराते हुए नदी के भीतर समा गया है। वर्ष 1964 में बना यह रानीपोखरी पुल ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला मुख्य पुल है, जो एयरपोर्ट को भी जोड़ता है। पुल टूटने के मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

शुक्रवार की दोपहर बाद तकरीबन 1.00 बजे रानीपोखरी मार्ग पर स्थित नदी के ऊपर बने पुल के गिरने का हादसा उस वक्त हुआ, जब बरसाती नदी पुल के नीचे से गुजर रही थी और ऊपर से गाड़ियां सवारियां लेकर देहरादून की तरफ आ जा रही थी। अचानक से ही पुल का बीच का हिस्सा भरभराकर ढह गया और देखते ही देखते आधा पुल नदी के भीतर समा गया। पुल का जो हिस्सा टूटकर गिरा वहां कुछ वाहन फंस गए हैं और कुछ नदी में पलट गए हैं। दो छोटे हाथी व एक अन्य वाहन भी नीचे फंसा हुआ है। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दरअसल नदी में बीते कई दिनों से भारी मात्रा में पानी आ रहा था। पुल के दोनों किनारों पर पानी जोर-जोर से टकरा रहा था। नदी के तेज बहाव के कारण पुल के बीच में लगे पुश्ते छतिग्रस्त हो गए और उसके बाद पुल भरभराकर नीचे आ गया। इस पुल के 2 पैनल टूटे हैं।

किसी अनहोनी को थामने के लिये मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुल के बीच में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिशें की जा रही है। मौके पर जुटे राहत कर्मी पानी रुकने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर देहरादून के जिला अधिकारी राहत टीम के साथ पहुंचे हैं और वह पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। देहरादून एयरपोर्ट से जोड़ने वाले इस मुख्य पुल के टूटने से देहरादून और ऋषिकेश के बीच आपस में संपर्क कट गया है। व्यवस्था बनाते हुए देहरादून जाने वाले वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला होते हुए भेजा जा रहा है। ऋषिकेश से देहरादून, डोईवाला और रानीपोखरी आदि इलाकों में जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश में नटराज पर रोककर नेपाली फार्म के रास्ते ही देहरादून भेजा जा रहा है। देहरादून से रानीपोखरी और ऋषिकेश आने वाले लोगों को भानियावाला, हरिद्वार बायपास नेपाली फार्म से होकर ऋषिकेश भेजा जा रहा है।





Next Story
epmty
epmty
Top