भारत में आतंकी हमले का अलर्ट-काबुल के बाद भारत को दहलाने की साजिश

भारत में आतंकी हमले का अलर्ट-काबुल के बाद भारत को दहलाने की साजिश

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल स्थित एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में क्यूआईएस, आईएसकेपी और हक्कानी नेटवर्क की तिकड़ी से खतरे का खुफिया अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस यानी एसकेपी ,अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट एक्यूआईएस और हक्कानी नेटवर्क से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर आधारित इन आतंकी संगठनों की तिकड़ी इस समय देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया इकाई इनके साथ मिलकर भारत में धमाकों की साजिश रच रही है। दरअसल पाकिस्तान के बिगड़ते हालात और आईएसआई के अनेक आतंकी संगठनों के साथ उसकी बढ़ती नजदीकियों के मद्देनजर देश की तमाम खुफिया एजेंसियां इस वक्त तालिबान के मामले पर पैनी नजर रखे हुए हैं। खुफिया इकाइयों को पता चला है कि आतंकी संगठनों के माध्यम से आईएसआई भारत में धमाके कराने की नापाक साजिश रच रही है। उसका मकसद इन संगठनों के लड़ाकों के माध्यम से देश में वारदात को अंजाम देना है। इस तिकड़ी के लड़ाकों के निशाने पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन और आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट हैं। इसके अलावा आतंकी हमारे जवानों को भी निशाना बना सकते हैं। यह खुफिया अलर्ट देश की सीमा सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों समेत तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top