लो अब करो नकल एवं पेपर आउट- इंटरनेट बंद कर ली जा रही नौकरी की परीक्षा

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों के लिए समय समय पर होने वाली परीक्षा के निरंतर पेपर आउट और नकल होने के मामलों को रोकने के लिए सरकार की ओर से नया फार्मूला ईजाद करते हुए राज्य के 35 में से 26 जिलों में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है और सरकारी नौकरी की लिखित परीक्षा ली जा रही है। 8 दिनों के भीतर आज दूसरी बार ऐसा हुआ है जब इंटरनेट को बंद कर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा ली जा रही है।
असम सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में नकल रोकने और पेपर आऊट के मामलों की रोकथाम के संबंध में लिये गए एक बड़े निर्णय के अंतर्गत राज्य के 35 में से 26 जिलों के भीतर चार घंटे की अवधि के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इसका कारण यह रहा है कि प्रदेश सरकार आज सरकारी नौकरियों के लिए हो रही परीक्षा को गड़बड़ी के मामलों से दूर रखना चाहती है।
असम के कई सरकारी विभागों में तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा ली जा रही है। एग्जाम को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार की ओर से आज कई जनपदों में तकरीबन 4 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के लिए सवेरे 10.00 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले के चलते पर देशभर में लाखों इंटरनेट उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं।लो अब करो नकल एवं पेपर आउट- इंटरनेट बंद कर ली जा रही नौकरी की परीक्षाए हैं।